WD से राजस्थान में ओलावृष्टि, देर रात में फिर से बरसेंगे नए बादल

WD से राजस्थान में ओलावृष्टि, देर रात में फिर से बरसेंगे नए बादल

ताजा WD ने आज पूरे दिन में दक्षिणी पंजाब, पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा, उत्तर और पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है।

अब बारिश पुर्वी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यमुना नदी बेल्ट क्षेत्र में हल्की बारिश जारी है।
वहीं सक्रिय बादलों के नए बादल बीकानेर, नागौर, चूरू और गंगानगर जिले पर बन रहे हैं। इन्हीं बादलों के कारण आज फलोदी और नागौर जिले में कुछ जगह तेज बारिश एवं ओलावृष्टि भी हुई है।

यही बादल आगे बढ़ते हुए आज रात के समय उत्तर राजस्थान, पश्चिमी हरियाणा के इलाको में हल्की बारिश दे सकते हैं। कल दिन में भी बरसात की पुरी संभावना मैदानी इलाकों में रहेगी।

मैदानी इलाकों में आज दर्ज हुए अधिकतम तापमान और शाम 5:30 तक हुई बरसात के आंकड़े:

संगरिया 10.4°C (10.5mm)
श्रीगंगानगर 10.8°C (10.0mm)
सिवानी 11.0°C (33.0mm)
नोहर 11.0°C (07mm)
पिलानी 11.3°C (NIL)
सिरसा 11.6°C (01mm)
अबोहर 11.7°C (06mm)
महेंद्रगढ़ 11.7°C (NIL)
हिसार 12.0°C (13mm)
जींद 12.2°C (2.5mm)
हनुमानगढ़ 12.6°C (6.5mm)
बालसमंद 12.7°C (08mm)
अलवर 12.7°C (NIL)
चूरू 12.8°C (07mm)
फतेहपुर 13.0°C (7.5mm)
फिरोजपुर 13.0°C (01mm)
मोगा 13.1°C (NIL)
बरनाला 13.2°C (04mm)
रोहतक 13.5°C (NIL)
अमृतसर 13.7°C (NIL)
पालम, दिल्ली 15.6°C (01mm)
जयपुर AP 15.6°C (04mm)
लुधियाना 15.7°C (NIL)
अजमेर 15.8°C (3.2mm)
जम्मू 16.2°C (NIL)
पटियाला 16.7°C (NIL)
सफदरजंग, दिल्ली 17.0°C (0.6mm)
मेरठ 17.7°C (NIL)
अंबाला 17.8°C (NIL)

चूरू में आज अधिकतम तापमान का 14 सालो का रिकॉर्ड टूटा। चूरू में आज अधिकतम तापमान 12.8°C दर्ज हुआ, पिछला रिकॉर्ड 12.1°C के साथ 06 जनवरी 2011 को बना था।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान में तीव्र कार्यवाही शुरू, फिरोजपुर, भटिंडा, हिसार, चूरू में दोबारा होगी बरसाती कार्यवाही:

WD के प्रभाव के चलते नए बादलों का बनना फिर से शुरू हो गया है। इस समय फिरोज़पुर, मोगा, फरीदकोट, भटिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, सिरसा, हनुमानगढ़ (नोहर, भादरा) और चूरू (सरदारशहर, तारानगर में गरज के साथ कही हल्की कही तेज बारिश जारी है।

अगले 1 से 4 घंटों के मुक्तसर साहिब, मोगा, फरीदकोट, बरनाला, भटिंडा, मानसा, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, पूर्वीहनुमानगढ़ (भादरा), पुर्वी चूरू, झुंझुनूं जिले में गरज के साथ कही हल्की कही तेज बारिश होगी। कुछ जगह तेज बारिश के साथ में ही ओलावृष्टि भी संभव है।

उसके बाद यही बरसाती बादल रोहतक, झज्जर, सोनीपत, जींद, पानीपत, कैथल, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, तरन तारन आदि जिलों में बरसात की गतिविधियां देखी जाएगी।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon