निफ्टी शेयर मार्केट बना रॉकेट जानें तेजी की वजह

NIFTY – शेयर मार्केट की रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिल रही है 19 सितंबर को आज निफ्टी की रिकॉर्ड ओपनिंग देखने को मिल रही है निफ्टी 165 अंक चढ़कर 25542 के लेवल पर खुला था और अभी तक हाइएस बना दिया है और निफ्टी 25415 पर बंद हुआ 38 अंको की तेजी के साथ वही बैंक निफ्टी की बात करें बैंक निफ्टी ने सुबह 339 अंको की बढ़त के साथ 53099 स्तर पर खुला था धीरे धीरे अपने रिकॉर्ड स्तर की बढ़ता जा रहा है nifty bank 53037 पर बंद हुआ 287 अंको की बढ़त के साथ बढ़ोतरी का सारा श्रेय दिया जा रहा है us Fed का ब्याज दरों में कटौती के एलान को US FED ने ब्याज दरों में कटौती का एलान किया US FED ने ब्याज दर 50 bps तक घटाई कोविड के बाद अमेरिका में पहली बार रेट कटौती की गई हैं यानी 4.5 साल बाद ये पहली बार ब्याज दर घटाई गई है।

18 सितंबर को घटाई दरों का एलान किया अब us में फेड रेट रेंज 4.75 से 5% हो चुका है 12 में से 11 फेड सदस्य कटौती पक्ष में है इस साल दो बार और कटौती होने का अनुमान है 2025 में 4 बार रेट कटौती की उम्मीद जताई जा रही है दिसंबर 2024 तक 50 बिसिस प्वाइंट कट का अनुमान जताया जा रहा है पॉइंट और रेट कट का अनुमान है 2025 में 100 बेसिस प्वाइंट रेट कट का अनुमान है 2026 में 50 बेसिस प्वाइंट रेट कट का अनुमान है और अमेरिकी फेड का यह फैसला ज्यादातर इकोनॉमिक्स की उम्मीदो के विपरीत आया है ।

इकोनॉमिक्स में 25 बेसिस प्वाइंट की उम्मीद जताई थी घढ़ती महंगाई दर के चलते कटौती का एलान किया गया और us fed ने कहा की इकोनॉमी में अभी मंदी का कोई संकेत नहीं है तो ये जो स्पीच थी ये बहुत ही कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाली सपीच थी जिस से आज शेयर बाजार को बूस्ट मिला और शेयर बाजार एक दम से रॉकेट हो गया

डिस्क्लेमर :– इस आर्टिकल में निफ्टी शेयर बाजार बाजार के आज अहम न्यूज के बारे में चर्चा की किसी भी शेयर को सेल या खरीदने से पहले सलाहार से राय अवश्य ले हम किसी शेयर को बेचने या खरीदने की सलाह नही देते हैं धन्यवाद

Leave a Comment