स्पिनिंग मिलों की मांग बनी रहने से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन भाव में आई तेजी, दैनिक आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 6 जनवरी स्पिनिंग मिलों की मांग बनी रहने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन की कीमत तेज हुई, जबकि इन राज्यों की मंडियों कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में सोमवार को तेजी का रुख रहा था। मार्च-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 1.02 सेंट तेज होकर 68.68 सेंट हो गए। मई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 1.01 सेंट तेज होकर 69.82 सेंट हो गए। जुलाई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.96 सेंट तेज होकर भाव 70.85 सेंट हो गए। आज भी आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमत तेज खुली हैं।

उत्तर भारत के कपास के कई उत्पादक क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। व्यापारियों के अनुसार सोमवार को आईसीई कॉटन वायदा में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जिस कारण घरेलू बाजार में भी स्पिनिंग मिलों की खरीद बनी रहने से लगातार दूसरे दिन कॉटन के भाव तेज हुए। सूती धागे की स्थानीय मांग में सुधार आया है, जबकि कॉटन की मौजूदा कीमतों में जिनिंग मिलों को पड़ते नहीं लग रहे। अत: जिनर्स की बिकवाली भी कमजोर है। ऐसे में कॉटन की कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। इन राज्यों में कपास के भाव 100 रुपये तेज हुए, जबकि बिनौला के दाम स्थिर हो गए।

श्री विजयनगर मंडी नरमा
7592
अनूपगढ़ मंडी भाव
7665
एलनाबाद मंडी नरमा
7457
डबवाली नरमा
7550
सूरतगढ़ मंडी नरमा
7550
रावतसर मंडी नरमा
7600/7700
आदमपुर मंडी नरमा
7400/7515
आदमपुर मंडी कपास
7660
बरवाला मंडी भाव 7451

हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक करीब 3,000 एवं राजस्थान की मंडियों में 8,000 गांठ तथा पंजाब में 500 गांठ की हुई।

बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,400 से 3,600 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,450 से 3,700 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 0.5 रुपये कमजोर होकर भाव 1,507 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जनवरी-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 120 रुपये तेज होकर 54,950 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,560 से 5,570 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 52,900 से 53,000 रुपये बोले गए।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,540 से 5,560 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,900 से 53,000 रुपये बोले गए।

ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,560 से 5,630 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,900 से 53,600 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,560 से 5,630 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 53,800 से 54,000 रुपये कैंड़ी बोले गए।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon