नई दिल्ली, 14 जनवरी (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को कॉटन की कीमत तेज हुई, जबकि इन राज्यों की मंडियों कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
आईसीई कॉटन वायदा के भाव में सोमवार को तेजी का रुख रहा था। मार्च-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.63 सेंट तेज होकर 67.64 सेंट हो गए। मई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.61 सेंट तेज होकर 68.87 सेंट हो गए। जुलाई-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.56 सेंट बढ़कर भाव 69.93 सेंट हो गए। आज भी आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमत बढ़कर खुली हैं।
उत्तर भारत के कपास के कई उत्पादक क्षेत्रों में कोहरा छाया हुआ है। आईसीई कपास वायदा सोमवार को दो महीने के निचले स्तर के करीब पहुंचने के बाद तेज होकर बंद हुआ। अत: घरेलू बाजार में भी स्पिनिंग मिलों की खरीद बढ़ने से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन की कीमतों में सुधार आया। व्यापारियों के अनुसार कॉटन की मौजूदा कीमतों में जिनिंग मिलों को पड़ते नहीं लग रहे, इसलिए बिकवाली कमजोर है। इन राज्यों में किसानों के पास कपास का बकाया स्टॉक काफी कम है, जबकि स्टॉकिस्ट दाम घटाकर बेचना नहीं चाहते। इसलिए कॉटन की कीमतों में हल्का सुधार और भी बन सकता है। इन राज्यों में कपास के दाम स्थिर बने रहे, जबकि बिनौला के भाव 50 रुपये तेज हो गए।
हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक करीब 2,500 एवं राजस्थान की मंडियों में 7,500 गांठ तथा पंजाब में 500 गांठ की हुई।
बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,550 से 3,750 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,600 से 3,850 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 4.5 रुपये तेज होकर 1,501 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जनवरी-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 110 रुपये तेज होकर 54,760 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,580 से 5,590 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 53,100 से 53,200 रुपये बोले गए।
हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,570 से 5,590 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 53,000 से 53,200 रुपये बोले गए।
ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,580 से 5,660 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 53,100 से 53,900 रुपये बोले गए।
राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,580 से 5,660 रुपये प्रति मन बोले गए।
लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 54,100 से 54,300 रुपये कैंड़ी बोले गए।
राजस्थान हरियाणा मंडियों में नरमा भाव इस प्रकार रहे
अबोहर नरमा | 7200/7390 |
घड़साना मंडी नरमा | 7500 |
भट्टू मंडी नरमा | 7400 |
आदमपुर मंडी कपास | 7938 |
आदमपुर मंडी नरमा | 7470 |
बरवाला नरमा | 7400 |
सिरसा नरमा | 7513 |
एलनाबाद | 7472 |
फतेहबाद | 7400 |
फतेहबाद कपास | 7650 |
श्री विजयनगर | 7581 |
पदमपुर नरमा | 7621 |
व्यापार अपने विवेक से करें