कॉटन बाजार में बड़ी हलचल जारी जाने आज की ताजा अपडेट

नई दिल्ली, 8 जनवरी (अंबानी स्टॉक न्यूज पोर्टल) स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से बुधवार को लोअर राजस्थान में कॉटन के भाव रुक गए, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की आवक स्थिर हो गई।

राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य में मंगलवार को कॉटन की कीमत तेज हुई थी, लेकिन इसके अनुपात में सूती धागे के भाव नहीं बढ़ पाए। इसलिए स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से भाव स्थिर हो गए। जानकारों के अनुसार राज्य में कपास का स्टॉक किसानों के पास सीमित मात्रा में ही बचा हुआ है जबकि स्टॉकिस्ट को इन भाव में पड़ते नहीं लग रहे। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन के भाव में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर हो गए।

श्री विजयनगर 7545
रावतसर7709
अबोहर कपास 7720/7820
अबोहर 7795
संगरिया 7485
आदमपुर7580
बरवाला7551
ऐलनाबाद 7470
सिरसा7540
भट्टू7500
भट्टू कपास 7700
सिरसा कपास 7560

घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-25 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 6 रुपये कमजोर होकर दाम 1,510.5 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जनवरी-25 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमत 50 रुपये तेज होकर 54,930 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
लोअर राजस्थान की मंडियों में कपास की आवक आज 3,000 गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक इतनी ही गांठ की हुई थी।

नोट व्यापर अपने विवेक से करें

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon