अंबानी शेयर :– नमस्कार दोस्तों आप सभी का ambanistocks.com वेब साइट पर स्वागत है आज इस आर्टिकल में अंबानी शेयर मार्केट न्यूज लेकर हाजिर है रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एनुअल जनरल मीटिंग के शुरूवात होते ही कंपनी के चेयरमैन Mukesh Ambani ने शेयर होल्डर्स का दिल खुश कर दिया है देश की वेल्यूबल कंपनी Reliance Industries देश की पहली कंपनी है जिसे 10 लाख करोड रुपए के आंकड़े को पार किया है अब कंपनी ने अपने 35 लाख शेयर होल्डर्स को तोहफा देते हुए बोनस देने के अनाउंसमेंट की है क्या कुछ डिटेल्स है जानते है।
मुकेश अबानी ने बॉन्स अनाउंसमेंट की रिलायंस ने 1:1 के रेशों में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है कंपनी हर शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देगी मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग में शेयर होल्डर्स को 1 अनुपात 1 के रेशों में Bounce शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी आपको बता दे की इस बारे में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 5 सितंबर को होगी और इस अनाउंसमेंट के बाद रिलायंस के शेयर्स में तेजी देखने को मिली है रिलायंस के शेर 2.6% के साथ बढ़कर 3074 रुपए 80 पैसे पर पहुंच गए हैं
हालांकि ये पहले मौका नहीं है जो रिलायंस में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है इससे पहले 24 नवंबर 2009 से दो बार bounce शेयर कंपनी ने दोनों ही बार 1 अनुपात 1 रेश्यो के साथ बोनस शेयर के अनाउंस मेंट की थी आपको बता दे की बोनस शेयर एक कंपनी की तरफ से अपने मौजूदा शेयर होल्डर्स को दिए जाने वाले एक्स्ट्रा शेयर्स होते हैं और यह शेयर डिविडेंड के तौर पर नहीं बल्कि कंपनी के रिजर्व से दिए जाते हैं बॉन्स शेयर जारी करने के बाद कंपनी के मौजूदा शेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है लेकिन कंपनी की कुल संपत्ति में कोई बदलाव नहीं नजर आता है जब किसी कंपनी के शेयर वैल्यू बहुत ज्यादा हो जाती है तो उसे छोटे निवेशक खरीद नहीं पाते ऐसे में कंपनी बोनस शेयर जारी करके कंपनी शेयर की कीमत को कम कर सकती है इसके अलावा बोनस शेयर देकर कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स का भरोसा और ज्यादा बढ़ा देती है तो आपको रिलायंस की तरफ से यह फैसला कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद
डिस्क्लेमर :– आज ambani stocks वेब साइट पर हमने अंबानी स्टॉक मुकेश अंबानी द्वारा की गई घोषणा के बारे में जाना एक शेयर के साथ एक शेयर फ्री हम किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नही देते अपने विवेक से निर्णय ले हमारी ambani stocks वेब साइट किसी प्रकार की हानि की जिम्मेवारी नही लेती हैं।