स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने से लोअर राजस्थान में कॉटन की कीमत स्थिर
नई दिल्ली, 4 जनवरी स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने से शनिवार को लोअर राजस्थान में कॉटन के भाव स्थिर हो गए, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की आवक रुक गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कॉटन के दाम तेज हुए थे, लेकिन इसके अनुपात में सूती धागे में मांग नहीं बढ़ पाई। इसलिए राज्य की स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से भाव रुक गए। हालांकि राज्य की स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक कम है, जबकि खपत का सीजन होने के कारण सूती धागे की स्थानीय मांग में सुधार आने की उम्मीद है। इसलिए कॉटन की कीमतों में सुधार आने के आसार हैं। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर हो गए।
लोअर राजस्थान की मंडियों में कपास की आवक आज 2,700 से गांठ, एक गांठ-170 किलो की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक इतनी ही गांठ की हुई थी।
बढ़े दाम पर स्पिनिंग मिलों की खरीद घटने से महाराष्ट्र में कॉटन के दाम रुके, दैनिक आवक में कमी
नई दिल्ली, 4 जनवरी बढ़ी हुई कीमतों में स्पिनिंग मिलों की खरीद घटने के कारण महाराष्ट्र की मंडियों में शनिवार को कॉटन की कीमत रुक गई, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार यार्न की स्थानीय मांग में तो हल्का सुधार आया है, लेकिन निर्यात मांग खासकर बंग्लादेश की कमजोर बनी हुई है। उधर विश्व बाजार में कॉटन के भाव शुक्रवार को गिरावट आई। अत: राज्य की स्पिनिंग मिलों की खरीद भी सीमित होने से भाव स्थिर हो गए। हालांकि जिनर्स को कॉटन की मौजूदा कीमतों में पड़ते नहीं लग रहे। इसलिए मौजूदा कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार कम है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर हो गए।
आज राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 55,000 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 65,000 गांठ की हुई थी।
मिलों की सीमित मांग से आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में कॉटन स्थिर, दैनिक आवक कम
नई दिल्ली, 4 जनवरी स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने के कारण आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की मंडियों में शनिवार को कॉटन की कीमत स्थिर हो गई, जबकि इन राज्यों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
आंध्रप्रदेश में बादल छाए हुए हैं, जबकि तेलंगाना के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से कॉटन के दाम स्थिर हो गए। सीसीआई चालू फसल सीजन में 56 लाख गांठ से ज्यादा कॉटन की खरीद कर चुकी है, ऐसे में आगामी दिनों में कॉटन की कीमतों में तेजी, मंदी में सीसीआई के बिक्री भाव का अहम रोल रहेगा। इसलिए कॉटन की कीमतों में अभी सीमित तेजी, मंदी बनी रह सकती है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में कपास के साथ ही बिनौला के भाव रुके रहे।
इन राज्यों में कॉटन की आवक 24,000 गांठ की हुई। आंध्रप्रदेश की मंडियों में आज कपास की दैनिक आवक 4,000 गांठ की हुई जबकि तेलंगाना में 20,000 गांठ की आवक हुई। इसके पिछले कारोबारी दिवस में इन राज्यों में कपास की आवक 64,000 गांठ की हुई थी।
नोट व्यापार अपने विवेक से करें