चमत्कारी बच्चा मिनटों में बदल लेता है आंखों का रंग

कुदरत का एक करिश्मा एक ऐसा बच्चा जिस कलर के कपड़े पहनता है उस कलर का ही आंखों का रंग हो जाता हैं यह चमत्कार उतर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से में हो रहा है यह बच्चा जब भी किसी अन्य कलर का कपड़े पहनता धीरे धीरे आंखे भी उस कलर में बदल जाती है ।

बच्चे का 16 अक्टूबर 2023 को जन्म हुआ जब बच्चा पैदा होता है सबसे पहले डॉक्टरनी बच्चे को खाला की गोद में बच्चे को लाकर दे देती हैं जब खाला की नजर बच्चे की आंखों पर पड़ी उनकी आंखे अन्य बच्चों की तुलना में अलग थी जब बच्चा बड़ा हुआ चमत्कार तब हुआ जिस कलर के कपड़े पहनाए गए आंखों का कलर भी उस कलर में चेंज होने लगा इस बात को छुपाकर रखा आज बच्चे की उम्र 14 महीने के लगभग हो चुकी हैं बच्चे पिता का नाम असलम है असलम ने बताया पहली बार हमें 10,15 दिन के बाद ही पता चल गया था आंखे का कलर चेंज हो रहा है ।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon