उत्तर भारत की तरफ एक नया कमजोर WD आ चुका है। वही मध्य भारत पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बन हुआ है। साथ में एक ट्रफ उत्तर छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र तक फैली हुई है। इन सब सिस्टम के कारण आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी के बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश में गरज चमक के साथ आंधी और बारिश की गतिविधियां होगी। राजस्थान और मध्यप्रदेश में कुछ जगह तेज बारिश के साथ में ओलावृष्टि भी संभव है।

पंजाब के पश्चिमी जिलों जैसे अमृतसर, तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, भटिंडा, बरनाला और मानसा जिले में शाम या रात तक बादलवाही के बीच कही कही बूंदाबांदी या हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। शेष पंजाब में आज मौसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, लेकिन बरसात की संभावना बाकी बचे जिलों में नहीं है।
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नूह जिले में आज शाम या रात तक बादलवाही के बीच गरज और आंधी के साथ में बुंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। कही कही तेज बौछारें भी गिर सकती है खासकर दादरी, महेंद्रगढ़, भिवानी जिले में।
बाकी हरियाणा के बचे सभी जिलों में मौसम साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। बरसात की संभावना बाकी बचे जिलों में नहीं है। हालांकि शाम बाद दिल्ली NCR में कही कही पर बुंदाबांदी की गतिविधियां हो सकती है।
राजस्थान के पूर्वी हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, धौलपुर, पूर्वी नागौर, अजमेर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिले में बादलवाही के बीच कही कही बुंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।
वही सीकर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और बारां जिले में तेज गरज और आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी। कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
शेष बचे पश्चिमी और दक्षिण राजस्थान के मौसम लगभग साफ और आंशिक बादलवाही वाला रहेगा। बारिश की उम्मीद बाकी जिलों में नहीं है।
यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा जिले में आज शाम या रात तक बादलवाही के बीच कही कही बुंदाबांदी की संभावना है। ललितपुर और झांसी जिले में कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है।
शेष उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज मौसम साफ, गरम और हल्की बादलवाही वाला रहेगा। कही भी बरसात की संभावना नहीं है।

मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, सीधी, सिंगरोली, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और खंडवा जिले में आज बरसात की संभावना काफी कम है। लेकिन मौसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा, शाम को कही कही पर ही बुंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा कोई बड़ी मौसमी बदलाव नहीं होगा।
वही श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, इंदौर, देवास, खरगौन, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम और बुरहानपुर जिले में शाम या रात तक बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।
नर्मदापुरम संभाग में आज कही कही भारी बारिश की भी संभावना है।
कल से मैदानी इलाकों में मौसम साफ होने लग जाएगा। मध्यप्रदेश में भी बरसात कल से ब्रेक लगी। उसके बाद तापमान में बड़ी बढ़ोतरी शुरू होगी। जल्द ही उसकी जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।
Post all क्रेडिट sahil bhatt